गाजीपुर : पंद्रह दिनों बाद भी नाबालिग किशोरी का सुराग लगाने में पुलिस नाकाम
खानपुर। अंकित मिश्रा तहलका 24×7 क्षेत्र के तरायें गांव से पंद्रह दिन पूर्व दिन दहाड़े तीन युवकों द्वारा अपह्रत किशोरी का पुलिस अभी तक पता लगाने में नाकाम रही है। सत्रह वर्षीय किशोरी के भाई ने खानपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज कराया कि दोपहर के समय खेत में काम करते समय दो युवक रास्ता पूछने के बहाने जबरन उठाकर ले गए। एक सप्ताह बाद अपहरण करने वाले की पहचान होने पर बहरियाबाद थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद बाजेपुर निवासी रामजीत चौहान व संदीप चौहान सहित एक अज्ञात के खिलाफ खानपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी।