गाजीपुर : संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, क्षेत्र में हड़कंप
खानपुर। अंकित मिश्रा तहलका 24×7 थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवदासपुर गांव स्थित पोखरे के समीप मंगलवार की सुबह एक युवक शव लावारिस हालात में पाया गया, जिसकी सूचना समाजसेवी प्रमोद कुमार यादव ने खानपुर पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश में जुट गई। मृतक की शिनाख्त संतोष राजभर पुत्र सूबेदार राजभर (35) जिला आज़मगढ़ के मेहनाज़पुर थाना क्षेत्र जमुखा निवासी के रूप में हुई। थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक संतोष तीन भाईयों में सबसे बड़ा है तथा वह राजगीर का काम करता था। मृतक संतोष की शादी खानपुर थाना क्षेत्र के भुजेहुआँ गाँव के सीमा देवी से हुआ था। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा तहरीर मिली है, पीएम रिपोर्ट के आने के बाद मामले में कार्यवाही होगी।