25.1 C
Delhi
Saturday, April 20, 2024

जौनपुर : रक्तदान करना मानवता के प्रति सच्ची सेवा- प्रिंशु

जौनपुर : रक्तदान करना मानवता के प्रति सच्ची सेवा- प्रिंशु

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एंव जेसीआई जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में रक्तदान एंव जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह, प्रिंशु, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, शिवानी रावत सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंशु ने कहा कि रक्तदान को लेकर आम जनमानस में कई भ्रांतियां हैं, उन्हें भय है कि रक्तदान करने से कोई समस्या हो सकती है, परंतु ऐसा नही है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना मानवता के प्रति सच्ची सेवा है आज आम जन को बृहद पैमाने पर जागरूक करने की आवश्यकता है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा लक्ष्मी सिंह ने रक्तदान के फायदे बताते हुए सभी को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त देने से किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता है।

रक्तदान एवं जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी रावत ने कहा कि रक्तदान की कीमत उस समय पता चलती है जब किसी अपने नजदीकी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है।एक यूनिट रक्त से चार व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जा सकता है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ मनोज वत्स ने बताया कि वर्ष 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन और अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रास संघ ने 14जून को पहली बार रक्तदान दिवस की शुरुआत की तब से निरंतर रेडक्रास रक्तदाता दिवस संचालित करता है। कुल 24 यूनिट रक्तदान हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ राजीव कुमार, डॉ कमर अब्बास, डॉ अंजू सिंह, अमित गुप्ता, रवि सिंह, संजय सिंह, सलिल यादव, जनार्दन सिंह, राकेश मिश्रा, अमित सिंह, डॉ हेमंत सिंह, अश्विनी सिंह, करन सिंह, राजकुमार बिंद, मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ मनोज वत्स और आभार डॉ विमला सिंह ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37045481
Total Visitors
507
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस 

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस  खुटहन, जौनपुर। मुलायम सोनी  तहलका 24x7          ...

More Articles Like This