गौशाला में कैमरा उल्टा होने और चोरी से नाराज गौ सेवक ने जताई आपत्ति
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
नगर कोतवाली क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कृषि परिसर स्थित गौशाला के संरक्षक पवन मिश्रा द्वारा गौशाला की रखरखाव के सुरक्षा की दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरे उल्टे होने के कारण वहां से सामान गायब हो रहे थे। जिसको लेकर गौ रक्षक द्वारा आपत्ति जताई गई। श्री मिश्रा का आरोप है कि जानबूझ कर इस तरह से कैमरा उल्टा किया गया है। जिसके लिए नगर पालिका के कुछ कर्मचारी इस कार्य में संलिप्त हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया, साथ ही अध्यक्ष प्रतिनिधि राम सूरत मौर्य भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले को बुलाकर उसे सही कराया गया। इस दौरान वहां काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई। मौके पर पुलिस ने भी पहुंचकर गौ सेवा में लगे गौ रक्षों को समझाया।

मामले को लेकर ईओ पवन कुमार ने बताया कि कैमरा किन्हीं कारणों से उल्टा लग गया था। जानकारी होने पर इसे टेक्नीशियन द्वारा सीधा करा दिया गया। गौशाला रक्षक द्वारा कुछ समस्याएं बताई गई हैं, जिसके निराकरण के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। गोवंश के लिए चारा की व्यवस्था कराई जा रही है।

कैमरा उल्टा कैसे हुआ इसकी भी जांच कराई जाएगी। कुछ अराजक तत्व जो परिसर के आसपास घूमते हैं संभवत उनके द्वारा इस तरह का कार्य किया गया होगा।अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या ने कहा कि मौके पर गाय सुरक्षित हैं। सीसीटीवी कैमरे उल्टे होने की बात पवन मिश्रा द्वारा बताई गई है जिसे तत्काल ठीक कर दिया गया है।