ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रही हैं रितु यादव, गरीब बच्चों को दे रही निःशुल्क शिक्षा
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
झुग्गी झोपड़ी में शिक्षा की अलख जागाने निकली समाज सेविका सैकड़ों बच्चों के जीवन को रौशन करने का काम कर रही हैं। खुले आसमान के नीचे चल रही मिलनधारा पाठशाला में बच्चे पढ़ रहे हैं। उक्त पाठशाला समाज सेविका और सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के सहयोग से चल रही है।

शाहगंज तहसील क्षेत्र के छताई कलां व घुघुरी सुल्तानपुर गांव में जातिगत भेदभाव की दीवार को तोड़ते हुए बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के क्रम में समाजिक संस्था मिलनधारा फाउंडेशन व सौहार्द एवं बंधुत्व मंच की तरफ से किया जा रहा है। यहां जो कक्षा चलाई जा रही उसका नाम मिलनधारा पाठशाला है, मिलन का अर्थ है सभी जाति धर्म के बच्चे आएं, बैठें, सीखें जिससे एक सकारात्म दिशा में धारा का प्रवाह आगे बढ़े।

संस्था की निदेशक व सौहार्द एवं बंधुत्व मंच की संचालक रितु यादव ने बताया कि वे गरीब, असहाय लोगों के बच्चों को शिक्षा दे रही हैं।उनका एनजीओ पहली से आठवी कक्षा तक के बच्चों पढ़ाने का काम कर रहा है। उनका कहना है कि शिक्षा सभी का अधिकार है और इसी से लोगों की प्रगति हो सकती है। उनकी कोशिश है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।