जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
शाहगंज, जौनपुर।
सौरभ आर्य
तहलका 24×7. जमीन बिक्री को लेकर पैसे लेने के बावजूद जमीन रजिस्ट्री करने से इनकार और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक पखनपुर गांव निवासी उमेश कुमार यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सबरहद निवासी राकेश पुत्र रामप्रसाद ने उसे अपनी जमीन से एक बीघा जमीन बेचने का सौदा पक्का किया था। सौदा 17 लाख में तय हुआ। पीड़ित ने उसे कई बार में नगदी और बैंक खातों में लाखों रुपए दिए। आरोप है कि जब बैनामे की बात आई तो राकेश सौदे से मुकर गया।
आरोप है कि पैसा वापसी की मांग करने पर उसने गाली गलौज की और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने राकेश कुमार निवासी सबरहद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।