जेसीआई द्वारा भाषण कला प्रशिक्षण आयोजित
शाहगंज, जौनपुर।
तहलका 24×7
जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा दिनांक शनिवार को नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक होटल पर स्ट्रेस मैनेजमेंट व प्रभावी भाषण कला के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता व मंडल प्रशिक्षक जेएफडी रिचा गुप्ता ने जिंदगी में हो रहे तनाव से बचने के उपाय तथा बेवजह के छोटे-छोटे तनाव से कैसे अपने को मुक्त किया जा सकता है आदि के विषय में विस्तृत चर्चा की। वहीं इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग का प्रशिक्षण जेसीआई सेन विशाल गुप्ता ने दिया। जिसमें उन्होंने अपने भाषण को लोगों के सामने प्रस्तुत करने के सकारात्मक तरीके आदि के बारे में जानकारी दी। लोगों की भावना को समझना व जो भी श्रोता हैं, उनसे आई कॉन्टेक्ट बना करके अपने अपनी बातों को प्रस्तुत करना आदि विषय पर चर्चा की।

कार्यक्रम में डॉ. राजीव यादव, प्रेम प्रकाश गौतम, गुलाम साबिर जोन कोऑर्डिनेटर, मुराद अली, सीए बिजेंद्र अग्रहरि,अब्दुरहमान, सौम्या अग्रहरि, आशीष मोदनवाल आदि मौजूद रहे।