जौनपुर : अधिवक्ता धर्मेंद्र यादव को मातृशोक, संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 नगर के सोंधी मोहल्ला निवासी समाजसेविका व तहसील अधिवक्ता धर्मेंद्र यादव की माता का शुक्रवार को निधन हो गया। वह लम्बे समय से कैंसर से जूझ रही थी। जिनका उपचार बनारस से चल रहा था। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस अपने आवास सोंधी में ली। मुखाग्नि उनके पति जौनपुर कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता रामबली यादव ने पिलकिछा घाट पर दी। उनकी मौत की खबर से अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी और उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।