जौनपुर : अराजक तत्वों ने ढहाया तालाब का बाउंड्रीवाल
खुटहन। मुलायम सोनी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गाँव में पट्टी नरेंद्रपुर मार्ग के बगल लगभग डेढ़ एकड़ में बनाए गये तालाब के दक्षिणी दिशा की लगभग सौ मीटर चहारदीवारी को रविवार की रात अज्ञात अराजकतत्वों ने ढहा दिया। ग्राम प्रधान ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
उधर इसी गांव में सेवईं नाले पर बास के पौधे का रोपण करने पहुंचे डीसी मनरेगा ने ढही बाउंड्री देख पहले तो नाराजगी जाहिर की। बाद में पूरा मामला समझाने पर उन्होंने थानाध्यक्ष को फोन कर कार्यवाही का निर्देश दिया। प्रधान सुभाष यादव ने कहा कि रंजिश के तहत ऐसी ओछी हरकत की जा रही है।