जौनपुर : अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह आपरेशन पाताल के तहत चलाए गये अभियान के दौरान एक युवक को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया। आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया गया।
निरीक्षक अंगद प्रसाद तिवारी हमराही बृजेश यादव के साथ गश्त पर निकले थे। मुखबिर की सूचना पर चिरैया मोड़ से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद करने का दावा किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। आरोपी ने अपना नाम बदरे आलम उर्फ विकास पुत्र सलाहुद्दीन निवासी भटियारी सराय थाना शाहगंज बताया। आरोपी पर मारपीट व शस्त्र अधिनियम के तीन मामले दर्ज हैं।