जौनपुर : आदर्श आँगनबाड़ी केन्द्र पर जल्द रिलीज होगी डाक्यूमेंट्री फिल्म
# जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर बनायी गई फिल्म
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 आदर्श आँगनबाड़ी केन्द्र बड़नपुर की बेहतरीन ब्यवस्थाओं पर बहुत जल्द पोषण डाक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज करायी जायेगी। शासन के निर्देश और जिला कार्यक्रम अधिकारी के आदेश के अनुपालन में तीन दिनों से ऐड एजेंसी के द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियों की रिकार्डिंग कैमरे में कैद कर ली गई है। तीन दिनों से लगातार बनायी जा रही फिल्म की रिकार्डिंग मंगलवार को पूरा हो जाने के बाद टीम वापस मुख्यालय लौट गई।
ज्ञातव्य हो कि उक्त केंद्र पर तैनात आँगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रतिभा सिंह के बेहतर कार्य पर उन्हें महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में ही पुरस्कृत किया जा चुका है। जिले के उच्चाधिकारियो ने केंद्र की कई बार जांच कर कार्यकर्ता के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा कर चुके है।इसी क्रम में बीते रविवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी के आदेश पर ऐड एजेंसी के आलोक मौर्या, करण सिंह और किशन चतुर्वेदी अपने कैमरे के साथ केंद्र पर पहुँचें।
टीम ने प्रतिभा सिंह के साक्षात्कार के बाद बच्चों की गतिबिधि, अनुशासन, स्वच्छता के अलावा कुपोषण और धात्री महिलाओं से मिल एनीमिया से बचाव के बिषय पर बातचीत कर फिल्म बनायी। सीडीपीओ ने बताया कि यह फिल्म प्रसारित होने के बाद जिले के सभी अन्य सभी केंद्रो पर दिखायी जायेगी। जिससे प्रेरणा लेकर सभी केंद्रों पर तैनात कार्यकर्ताओं में एक नयी ऊर्जा और जोश का संचार किया जा सके।