गाजीपुर : एशिया हॉकी कप जीतकर आये खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत
खानपुर। अंकित मिश्रा तहलका 24×7 इंडोनेशिया में पुरुष एशिया हॉकी कप प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी पवन राजभर, उत्तम सिंह, राजकुमार पाल करमपुर खेलकर कांस्य पदक हासिल किये। वहीं खिलाड़ियों के गाज़ीपुर आगमन पर उनका फूल मालाओं के साथ सिधौना बाजार में भव्य स्वागत हुआ।
इसी क्रम में गोपालपुर, औड़िहार, जौहरगंज, सैदपुर बाजार, हसनपुर डगरा, जोगीबीर, भीमापार, उचौरी होते हुए श्री मेघबरन सिंह हॉकी स्टेडियम करमपुर पहुंचे। वहाँ पहुंचते ही ग्रामीणों में खुशी का नजारा दिखा तीनों खिलाड़ी ने करमपुर स्टेडियम के संस्थापक व अपने गुरु स्व. ठाकुर श्री तेजबहादुर सिंह की तस्वीर के सामने कांस्य पदक समर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। आज सुबह इंडोनेशिया से लौटे तीनों खिलाड़ियों ने कहा कि अब कॉमनवेल्थ भी खेलकर जीत हासिल करने का लक्ष्य है। इस मौके पर स्टेडियम के प्रबंधक व पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान विजयी सिंह, अनिकेत सिंह, कोच सुजीत तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।