जौनपुर : एसडीएम के आदेश पर सरकारी जमीन से हटा अवैध निर्माण
सिकरारा। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ताहिरपुर में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को उप जिलाधिकारी हिमांशु नागपाल के आदेश पर ग्राम पंचायत के लेखपाल ने अवैध निर्माण को रोकवाते हुए हो चुके निर्माण को हटवाया।
ग्राम वासियों द्वारा उक्त मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी सदर को दी गईं कि ग्राम पंचायत ताहिरपुर की नवीन परती की जमीन पर गांव निवासी पिंटू शुक्ल पुत्र प्यारेलाल शुक्ल अवैध निर्माण कर रहा है। उप जिलाधिकारी ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर लेखपाल को मौके पर जाकर अवैध निर्माण को रोकने और खाली कराने का आदेश दिया। जिसके अनुपालन में लेखपाल ने कार्रवाई की।