जौनपुर : किशोरी की अश्लील फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी का अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।गाँव निवासी किशोरी ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गाँव के ही एक युवक ने पखवाड़े पूर्व उसके साथ दुष्कर्म कर उसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के दौरान किशोरी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज करते हुए आरोपी सोनू निवासी अशरफपुर उसरहटा थाना शाहगंज को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि पीड़िता द्वारा की गई दुष्कर्म की शिकायत झूठी निकली। फोटो वायरल किए जाने का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।