जौनपुर : केराकत के पत्रकारों ने दी साथी पत्रकार को भावभीनी श्रद्धांजली
# अमर उजाला के पत्रकार अजय सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 क्षेत्र के जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ पप्पू सरोज की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखकर अमर उजाला के पत्रकार अजय सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
अमर उजाला अखबार में कार्यरत युवा पत्रकार अजय सिंह भीषण गर्मी में तीन दिन पूर्व खबर संकलन करने सिकरारा इलाके में गये हुए थे लौटते समय तेज धूप लगने के कारण उनकी तबियत खराब हो गई थी घर पर इलाज करने के बाद डॉ से दवा लेने सिविल लाइन स्थित स्टेट बैंक के पास गएहुए थे कि इसी बीच गस्त खाकर गिर पड़े। तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा डॉ ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। निधन की खबर मिलते ही मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी।प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय सिंह वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सिंह के छोटे भाई है और जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे है।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालो मे दीप नारायण सिंह, प्रवीण कुमार, पंकज सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, विनोद कुमार, रामसरन यादव, अरविंद यादव, मोहम्मद असलम खान समेत विनोद यादव मौजूद रहे।