जौनपुर : गढ्ढे में गिरने से मासूम की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
तेजीबाज़ार। संदीप गुप्ता तहलका 24×7 तेज़ीबाजार चौकी अंतर्गत चौखड़ा दलित बस्ती में एक दो वर्ष का मासूम बच्चा हैंडपंप के बगल बने चार फीट सोख्ते के गड्ढे में गिर पड़ा जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
चौखड़ा गांव के दलित बस्ती निवासी उमेश गौतम का दो वर्षीय पुत्र रणधीर उर्फ गणेश मंगलवार को खेलते खेलते हैंडपम्प के बगल बने गड्ढे में जा गिरा उस समय परिजन खेत में गेहूं काटने गए थे वापस आने पर दो घण्टे खोजबीन किए हैंड पम्प के पास गए तो वह गड्ढे में मृत पड़ा हुआ था ऐसे में ग्रामीण व परिजन बच्चे को बाहर निकाले जिसकी खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की खबर से बच्चे की माँ सीमा दादा दादी सहित परिजनों का रोकर बुरा हाल है। मृत रणधीर तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था।