जौनपुर : गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत मरहट नहर पुलिया के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट सहित कई संज्ञेय अपराध में वांछित चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के बाद चालान न्यायालय भेज दिया।
शुक्रवार की शाम थाना अध्यक्ष राणा प्रताप यादव हमराहियो संग उक्त नहर पुलिया के पास गश्त पर थे। तभी उन्हें खेतासराय की तरफ से एक युवक पैदल आता दिखा। पास आने पर पुलिस का वाहन खड़ा देख वह पुनः जिधर से आ रहा था उसी तरफ मुड़कर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उसकी जेब से एक अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस मिला। थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम दानिश कुरैशी धमौर खास गांव का निवासी बताया। वह गैंगस्टर एक्ट एवं पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहा था।