जौनपुर : गोपाल मंदिर में धूमधाम से मना रामलला जन्मोत्सव
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर शाहगंज कस्बे के पुराना चौक स्थित गोपाल मंदिर में रामलला का जन्मोत्सव हुआ। मौजूद भक्तों ने भावविभोर होकर प्रभु के बालरूप का दर्शन किया। महिलाओं ने श्रद्धा में डूबकर सोहर गाया और एक दूसरे को अपने इष्ट के अवतरण की बधाई दी। सभी ने सियावर रामचंद्र की जय का नारा भी लगाया।
कस्बे के पुराना चौक स्थित गोपाल मंदिर में जायसवाल युवा समाज द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर में हुए आयोजन में जैसे ही प्रभु का अवतरण हुआ, लोग भाव विभोर हो गए। सभी ने प्रभु के बालरूप का दर्शन किया। मौजूद महिलाओं ने जन्म के समय गाए जाने वाले सोहर गाकर खुशी जाहिर की। सभी ने प्रभु श्रीराम के नाम का नारा लगाया और प्रसाद ग्रहण किया। जायसवाल युवा समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष रामनवमी के पावन पर्व पर किया जाता है। इसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल होते हैं और खुशियां मनाते हैं।