जौनपुर : घर से कोचिंग के लिए निकला छात्र हुआ लापता
खुटहन। मुलायम सोनी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत उसरौली गाँव में घर से कोचिंग जाने को कहकर निकले छात्र का तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका। स्वजन हर संभव ठिकानो पर छानबीन के बाद थाने में गुमशूदगी की तहरीर दिए है।गांव निवासी रामजीत पाल का 14 वर्षीय पुत्र गत सोमवार को साइकिल लेकर खुटहन बाजार में कोचिंग जाने को कहकर निकला था। देर रात तक वापस नहीं लौटा तो स्वजन खोजबीन शुरू किए। तीसरे दिन भी वापस लौट कर न आने से स्वजन किसी अनहोनी घटना की आशंका को लेकर परेशान है।