जौनपुर : चार खिलाड़ियों का हुआ यूपी तलवारबाजी टीम में चयन
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 जिले के चार खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश तलवारबाजी टीम में चयन किया गया है। यह खिलाड़ी 30वें जूनियर नेशनल तलवारबाजी चैंपियनशिप कटक उड़ीसा में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता 29 से दो जुलाई तक होगी।
मथुरा में 29 मई को आयोजित जूनियर नेशनल तलवारबाजी ट्रायल में जनपद के रौनक निषाद फायल स्पर्धा, विपिन पांडेय ईपी स्पर्धा, स्नेहा पांडेय ईपी स्पर्धा और खुशबू यादव सैबर स्पर्धा में यूपी टीम से चयनित हुए हैं। प्रशिक्षक एवं जौनपुर तलवारबाजी संघ के सचिव लालजी निषाद ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।