जौनपुर : चार दिन से जला ट्रांसफार्मर, सैकड़ों घर अंधेरे में…
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 नगर पंचायत खेतासराय के सोंधी मोहल्ले में चार दिन से ट्रांसफार्मर जला पड़ा हुआ है जिससे वार्ड वासी उमस भरी गर्मी व अंधेरे में रहने को विवश हैं। हालांकि इसकी जानकारी लोगों ने सम्बन्धित विभाग को उसी समय दे दिया था लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला।
उक्त वार्ड में एक 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिससे कई घरों की विद्युत आपूर्ति होती थी लेकिन पिछले चार दिनों से उक्त ट्रांसफार्मर जला पड़ा हुआ है। इसकी सुधि कोई नहीं लेने वाला है। वार्डवासी अंधेरे और भीषण उमस भरी गर्मी में रहने के लिए विवश है। ज्यादातर दिक्कत छोटे बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। शिकायत के बाद अभी तक ट्रांसफार्मर उसी अवस्था में पड़ा हुआ है और लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं।