जौनपुर : चुनाव ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की मौत से स्वजनो में कोहराम
खुटहन। मुलायम सोनी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत ओइना गाँव निवासी होमगार्ड के पद पर तैनात 57 वर्षीय सरोज तिवारी की लखनऊ में चुनाव ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से मौत हो गयी। घटना की खबर घर पहुंचते ही स्वजनो में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव घर ले आने के लिए लखनऊ रवाना हो गये है।
गाँव निवासी श्री तिवारी मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के रहे। उनकी असामयिक मौत से पूरा गाँव शोकाकुल हो गया। उन्होने रविवार की शाम घर फोन कर बताया कि उनकी सांस फूल रही है। सुबह ऐसी हृदय विदारक खबर मिलते ही पत्नी कुसुम देवी दहाड़े मारकर रो पड़ी। बड़ा पुत्र लवकेश तिवारी और अमन तिवारी के सिर से पिता का साया उठ जाने से उनकी आँखों के आँसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।