शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सघन चेकिंग अभियान में जीआरपी पुलिस ने एक महिला को चोरी की चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया अभियान के दौरान वाहन स्टैण्ड के समीप एक महिला संदिग्ध अवस्था में खड़ी रही। पुलिस उक्त महिला की तलाशी ली तो उसके पास से चोरी की चार मोबाइल व 2150 नगदी बरामद हुआ। गिरफ्तार महिला ने अपना नाम सुनीता पत्नी राहुल निवासी शाहपुर थाना जलालपुर अंबेडकर नगर बताया। पुलिस ने उक्त महिला का चालान न्यायालय भेज दिया।