जौनपुर : चोरी की योजना बनाते समय दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
मड़ियाहूं। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मडियाहूं के निर्देशन में थानाध्यक्ष सुरेरी राजनारायन चौरसिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामलाल, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, बलवन्त सिंह, कांस्टेबल सौरभ कुमार के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सुल्तानपुर बाजार से भदखिन मार्ग पर 15-20 कदम आगे चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक नकब (नुकिला लोहे का राड) बरामद की गयी। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 36/2022 में भादवि की धारा 401 भादवि बनाम बबलू उर्फ नाटे पुत्र सकूर नाई एंव गोरख पुत्र ताहीर निवासीगण ग्राम कमरुद्दीनपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।