महराजगंज। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत गद्दोपुर बाजार मे बिजली विभाग की टीम डोर टू डोर दुकानों पर छापा मार कर चार अवैध कनेक्शन धारक के खिलाफ कार्यवाही कराने का निर्देश दिया।साथ 14 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया।गुरूवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एसडीओ रंजीत कुमार सिह की टीम ने गद्दोपुर बाजार मे छापा मारा।
अचानक छापामारी से अवैध कनेक्शन धारकों मे हड़कंप मच गया आनन फानन मे कटियामार अपने अपने तार उतारने लगे टीम के लाईन मैन राजेश श्रीवास्तव, संविदा कर्मी विनोद यादव, रमेश सिह, राजीव सिह, विपिन मिश्रा ने चार कटियामारों को मौके पर पकड़ा जिनके खिलाफ एसडीओ ने एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। एसडीओ रंजीत कुमार सिह ने बकायेदारो को अतिशीध्र बिल जमा करने की चेतावनी दी है अन्यथा की स्थिति मे बिल वसूली कानूनी प्रक्रिया द्वारा कराई जायेगी।