जौनपुर : जनपद के समस्त बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा थाना/चौकी क्षेत्र के बैंकों में चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बैंक में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया कि सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं या नही। शाखा प्रबंधक से इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी।
बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने हेतु निर्देश दिये गये। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया। वहीं आम जनमानस को जागरूक करने के लिए बताया गया है किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी पुलिस को सूचित कर अपराध को घटित होने से बचाएं। आपकी जागरूकता से अपराध पर अंकुश लग सकता है और सभी सुरक्षित रह सकते हैं।