शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 मीटर रीडिंग लेने पहुंचे विद्युत विभाग के जेई महेंद्र प्रजापति के साथ गाली गलौज व मारपीट करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार आरोपी को चालान न्यायालय भेज दिया।बताते चलें कि शुक्रवार शाम विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ जेई महेन्द्र प्रजापति विद्युत चेकिंग पर निकले थे।
वे पुरानी बाजार में हड्डी अस्पताल गली के सामने रहने वाले कन्हैया लाल के मकान में मीटर की जांच करने पहुंचे जहां कन्हैयालाल के पुत्र पंकज कुमार ने घर में दाखिल होने का विरोध करते हुए जेई के साथ अभद्रता की। मीटर रीडिंग न लेने पर कनेक्शन काटने की बात पर युवक आगबबूला हो गया और जेई के साथ मारपीट करते हुए विभाग की सरकारी सीढ़ी गिरा कर तोड़ दिया। मारपीट का वीडियो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पीड़ित जेई ने पंकज के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का केस दर्ज कराया था।प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि शनिवार को आरोपी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराएं लगाई गई हैं । अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया गया।