जौनपुर : ट्विटर अकाउंट पर पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में एक पर केस दर्ज
बदलापुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 ट्विटर एकाउंट पर पुरानी वीडियो अपलोड कर पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में पुलिस एक पर जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्रकरण को संजीदगी से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने स्वयं अपने तैनाती थाने पर केस दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सतीश निवासी जौनपुर द्वारा अपने मोबाइल फोन से ट्विटर एकाउंट पर जाकर एक पुरानी वीडियो जो ग्वालियर मध्य प्रदेश पुलिस की है जिसमें महिलाओं को पुलिस द्वारा डंडे से मारा जाना दिखाया गया है। इसी वीडियो को कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव की घटना से जोड़ते हुए झूठी घटना दिखाकर आम जनमानस में विद्वेष फैलाने तथा पुलिस की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से ट्विट किया है जिसे प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा द्वारा रविवार को ट्विटर एकाउंट पर देखा तथा सतीश निवासी जौनपुर के खिलाफ जालसाजी तथा आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया।