जौनपुर : डीजे की तेज ध्वनि से आया हार्ट अटैक, होमगार्ड की मौत
चंदवक। विनोद कुमार तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के चकमाधोराम बरौटी गांव में सोमवार रात डीजे पर बज रहे तेज ध्वनि के गाने से होमगार्ड को हार्ट अटैक हो गया। इससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
उक्त गांव निवासी राम प्रवेश राम (49) पंजाब पुलिस में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर आए थे। परिवार में लड़की की शादी से पूर्व गोद भराई का कार्यक्रम चल रहा था। डीजे पर गाने बजाए जा रहे थे। इसी दौरान उनको हार्ट अटैक हो गया। आनन-फानन में सीएचसी डोभी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से घर में खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।