22.1 C
Delhi
Friday, March 29, 2024

जौनपुर : ओटीपी पूछकर जालसाजों ने खाते से उड़ाए 10 हजार

जौनपुर : ओटीपी पूछकर जालसाजों ने खाते से उड़ाए 10 हजार

गौरा बादशाहपुर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                थाना क्षेत्र के धर्मापुर यूनियन बैंक के एक खाता धारक के खाते से जालसाजों ने मोबाइल पर एसी जीतने का झांसा देकर ओटीपी भेजने के बाद खाते में जमा 10 हजार सात सौ रुपये उड़ा दिए। पैसा निकलने का मैसेज आने पर खाताधारक परेशान हो गया। बैंक में पहुंचकर मामले की शिकायत कर खाते को ब्लॉक करवा दिया है।
जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव के निवासी उमेश कुमार के मोबाइल नंबर पर मंगलवार को सुबह सवा आठ बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल उठाने पर सामने वाले व्यक्ति ने उमेश कुमार से कहा कि आप के मोबाइल नंबर को लकी नंबर में चुना गया है और आप के नंबर ने एक एसी जीता है। उसने कहा कि कॉल कट होने के बाद आप के नंबर पर अभी एक ओटीपी जाएगा उसी ओटीपी नंबर को बता दीजिए। दूसरी बार कॉल करने पर उमेश ने उक्त अज्ञात व्यक्ति को एसी पाने के लालच से ओटीपी नंबर बता दिया।
कॉल कट होने के 15 मिनट बाद ही उमेश के मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि उसके खाते से दस हजार सात सौ रुपये निकाल लिए गए है। मैसेज पढ़ने के बाद ही उमेश बदहवास हो गया। वह यह समझ गया कि उसके साथ किसी ने जालसाजी कर लिया है। उसने धर्मापुर बाजार स्थित यूनियन बैंक जाकर खाता को तत्काल ब्लॉक करवाने के लिए प्राथना पत्र दिया। थानाध्यक्ष जफराबाद राजाराम द्विवेदी ने बताया कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। यदि तहरीर मिलती है तो जांच पड़ताल की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

36797643
Total Visitors
571
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी हालत 

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी हालत  लखनऊ।  स्पेशल डेस्क  तहलका 24x7            ...

More Articles Like This