बदलापुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गजाधरपुर गांव निवासी तीन लोगों पर दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। गांव निवासी रवींद्र कुमार गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव निवासी राधेश्याम यादव, विपिन यादव व विकल यादव मंदिर गेट का चैनल हिला रहे थे। ऐसा करने से मना करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों के विरुद्ध केस दर्ज करते गए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।