जौनपुर : तेजगति से आ रही ट्रक ने मारी टक्कर, बाल बाल बचा चालक
चंदवक। विनोद कुमार तहलका 24×7 थाना अंतर्गत वाराणसी आजमगढ़ मुख्य मार्ग के कर्रा कालेज के समीप मंगलवार की देर रात दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई गनीमत रही कि ट्रक चालक बाल बाल बच गया।
बताया जाता है कि वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रही ट्रक कर्रा कालेज के समीप बने ब्रेकर के समीप जैसे ही पहुंची की अचानक ट्रक चालक ने ब्रेक मारी की पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए हालाकि भिड़ंत में ट्रक चालक बाल बाल बचा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई।