जौनपुर : तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक गम्भीर रूप से घायल
चंदवक। विनोद कुमार तहलका 24×7 आजमगढ़-वाराणसी मार्ग स्थित कर्रा कॉलेज के समीप सोमवार की अपराह्न तेज रफ्तार मारुति कार के धक्के से विपरीत दिशा से आ रहा बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।
आजमगढ़ जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओहनी निवासी विजय बाइक से घर जा रहा था जैसे ही स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्रा कालेज के समीप पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उक्त घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उक्त घायल युवक की हालत नाजुक देखकर ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया।