जौनपुर : दिव्यांगों को वितरित किया गया सहायक उपकरण
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुश्री दिव्या शुक्ला एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीनस्त कार्यरत समस्त विकास खण्ड के आईटी टीचर्स की उपस्थिति में कुल 115 मानसिक मंदित बच्चों को एमआर किट एवं 05 दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्टकेन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि इस उपकरण के माध्यम से बच्चों के दैनिक दिनचर्या, सहज, सरल और सुगम होने के साथ पठन-पाठन में भी सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा हम सभी को इन बच्चों की देख-भाल और सहयोग की आवश्यकता है। हमारे सहयोग से ये बच्चें समाज की मुख्यधारा में अपनी भूमिका निभायेंगे, जिससे एक मजबूत भारत बनेगा। उक्त अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सभी कर्मचारी एवं सभी आईटी टीचर्स उपस्थित रहे।