खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 कई महीनों से रिक्त चल रहे खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर बुधवार को रामप्यारे राम ने कार्यभार संभाल लिया है। वे बीआरसी पर सुबह पहुँच खुद की उपस्थिति दर्ज की। कार्यभार ग्रहण के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द यादव, मेवालाल यादव, आलोक कुमार यादव, सुरेन्द्र प्रसाद तिवारी, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, सुभाष चन्द्र यादव, अशोक कुमार पाल, दिलीप कुमार, दिब्यान्शु सिंह, रमाकांत आदि शिक्षकों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। बीईओ ने कहा कि सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुँचकर बच्चों को पढ़ाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते। इसके अलावा विभागीय सूचनाओं का प्रेषण भी तय समय के भीतर करते रहे।