जौनपुर : नाले की सफाई के दौरान मेन सप्लाई की केबिल कटी
# देर रात तक शाहगंज नगर में विद्युत आपूर्ति की संभावना नहीं
शाहगंज। एख़लाक खान तहलका 24×7 नाले की सफाई के दौरान नगर की मुख्य बिजली सप्लाई की केबिल कट जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच कर मरम्मत कार्य में जुट गए। मेन केबिल की उपलब्धता न होने से देर रात तक नगर की विद्युत आपूर्ति बहाली की कोई उम्मीद नहीं है।
आजमगढ़ रोड स्थित 132 केवीए विद्युत उप केंद्र के समीप नगर पालिका द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाले के निर्माण से पूर्व जेसीबी से सफाई के दौरान विद्युत आपूर्ति की मेन केबिल कट गई। जिससे कस्बे की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। जेई महेंद्र प्रजापति ने बताया कि मेन केबिल की उपलब्धता न होने के कारण कस्बे की विद्युत आपूर्ति देर रात तक ही बहाल होने की संभावना है। वहीं जेई ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के अधिकारियों को अंडरग्राउंड केबिल होने की सूचना दी गई थी। पालिका अधिकारी और ठेकेदार की लापरवाही से मेन केबिल कट गयी जिसके कारण पूरा कस्बा परेशानी को झेलने के लिए विवश हो गया।