जौनपुर : नियमित रक्तदान से बढ़ती है रक्त प्रतिरोधक क्षमता- डॉ जेपी दूबे
# रक्तदान पखवाड़े के तहत प्रबुद्धजनों ने रक्तदान कर किया मानवता की सेवा में योगदान
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 कस्बे के पुरानी बाजार स्थित आरके हॉस्पिटल एवं ब्लड कंपोनेंट सेंटर में चल रहे रक्तदान पखवाड़े के तहत सोमवार को प्रबुद्धजनों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया। प्रबुद्धजनों ने रक्तदान करके मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। रक्तदान “ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग)” संस्था के आजमगढ़ जिलाध्यक्ष डॉ आरडी यादव के नेतृत्व में किया गया। हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ जेपी दूबे ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एंव उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान डॉ जेपी दुबे ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होता बल्कि बहुत सारे फायदे होते हैं। उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा और रक्तचाप संतुलित रहता है। कैंसर और हार्ट अटैक का खतरा बहुत कम हो जाता है। नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं, लीवर स्वस्थ रहता है और मोटापा पर असर पड़ता है। सबसे महत्वपूर्ण यह कि शरीर की रक्त प्रतिरोधक क्षमता लगातार बढ़ती है। उन्होंने बताया कि रक्तदान पखवाड़ा एक जून से शुरू हुआ है और 14 जून को अंतर्राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस पर सम्पन्न होगा।
रक्तदान करने वालों में डॉ एके रंजन, डॉ शैलेन्द्र यादव, डॉ आकाश गुप्ता, संजय यादव, अविनाश यादव और ज्ञानेन्द्र यादव आदि शामिल रहे। सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप दीवाल घड़ी और प्रशस्ति पत्र दिया गया।