मीरगंज। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 ग्राम पंचायत अदारी के ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ने अस्थायी गो आश्रय स्थल सराय यूसुफ मछलीशहर मे पशुओं के लिए 19 कुन्तल भूसा दान दिया है उनके इस कार्य की सराहना हो रही है।
मछलीशहर ब्लाक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अदारी के प्रधान तथा प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रसेन गिरि ने पशुओ को चारा के लिए सराय यूसुफ के गोशाला मे पहुंच कर 19 कुन्तल भूसा दान किया है उनका कहना है की अभी और पशुशालो पर भूषा दान करुगा। उनके भूसा दान करने पर लोग उनकी सराहना कर रहे।