जौनपुर : पिकअप की चपेट में आने से बाईक सवार की मौत
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत अब्बोपुर गांव के समीप शनिवार को पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद चालक पिकअप समेत फरार हो गया।
भदैला गांव निवासी 19 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र संतोष सायं करीब पांच बजे बाइक से घर की तरफ जा रहा था। खेतासराय-दीदारगंज मार्ग पर अब्बोपुर पेट्रोल पंप के पास वह पहुंचा था कि सामने से आ रही पिकअप बाइक सवार को रौंदते हुए निकल गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से उसे पीएचसी सोंधी ले जाया गया। जहां डाक्टर ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।