खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 स्वास्थ्य सुविधाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के लिए शासन की ओर से पीएचसी सोंधी को दो नई एंबुलेंस मुहैया कराई गई। शुक्रवार को अधीक्षक डॉ रमेश चन्द्रा ने विधिवत पूजन के बाद फीता काटकर एंबुलेंस को रवाना किया।
उन्होंने कहा कि पुरानी वाहन खराब हो गयी थी। शासन को पत्र लिखकर नई एंबुलेंस की मांग की गई थी। जनहित की समस्या को देखते हुए तत्काल प्रभाव से जिले के उच्चाधिकारियों ने प्रयास किया। उनके प्रयास से 108 नं. की दो एंबुलेंस सोंधी को मिली है। नई एंबुलेंस आने से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। इस अवसर पर डॉ मसूद अहमद, प्रशांत सिंह, अमित तिवारी, अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार कुशवाहा, राहुल यादव, अंकित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।