जौनपुर : प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पर बीइओ संग बच्चों ने खेला होली
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के बच्चों ने खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव को अपने बीच पाकर उनके साथ व विद्यालय के शिक्षकों के साथ जम कर होली खेली।
इस दौरान बीइओ ने कहा कि रंगो के इस त्योहार को बच्चों के बीच मनाने का अनुभव अलग ही है। बच्चों से उन्होंने कहा कि होली पूरे देश का एकमात्र ऐसा त्योहार है जो समृद्धि साहस और सौम्यता का त्योहार है जिसमें सामाजिक भेदभाव को दरकिनार करके लोग अपनत्व के भाव से एक दूसरे को रंग लगाते है और पूरे जीवन के मंगलमय होने की कामना करते है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि रंगों के इस त्योहार को हर्षोल्लास के मनाए और आपस मे लड़ाई झगड़े न करके आपसी समरसता बनाये यही होली के त्यौहार का सबसे बड़ा संदेश है। इस अवसर पर मनोज कुमार, श्यामधर, नेहा जायसवाल, मंजू जैसवार, माधुरी सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।