गौरा बादशाहपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के बालेमऊ रेलवे अंडर पास के अंदर दो जून को जफराबाद थाना क्षेत्र के किर्तापुर गांव निवासी जिलेदार की मौत के मामले में बुधवार को आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि सड़क दुर्घटना में हुई दोस्त के मौत के बाद फंसने की डर से आरोपी शव को फेंककर चला गया था।
किर्तापुर गांव निवासी ऑटो चालक पिंटू का गांव के ही निवासी व मृतक जिलेदार के बीच अच्छे संबंध थे। बृहस्पतिवार की शाम पिंटू और जिलेदार ने जफराबाद बाजार में एक साथ बैठ कर शराब पीये। इसके बाद पिंटू ऑटो लेकर सेवईनाला की तरफ जा रहा था, तभी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें जिलेदार घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने ऑटो उठवाया। इसके बाद पिंटू ने जिलेदार को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था, तभी जिलेदार ने ऑटो में ही दम तोड़ दिया। घबराएं ऑटो चालक ने जिलेदार के शव को बालेमऊ रेलवे अंडरपास के पास फेंककर भाग गया। मृतक के परिजनों ने पिंटू के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी पिंटू को गिरफ्तार कर पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपार्ट जांच की तो पूरा मामला सामने आया। थानाध्यक्ष बिक्रम लक्ष्मण सिंह का कहना है कि दोनों साथ ही एक ऑटो में बैठे थे। ऑटो पलटने से लगी चोट से ही जिलेदार की मौत हुई थी। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जा रही है।