जौनपुर : फर्नीचर की दुकान में लगी आग, पांच लाख का सामान जलकर खाक
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बंजारेपुर गांव में बुधवार की रात शार्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। आग में करीब पांच लाख रुपये के सामान खाक हो गए। दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई।बंजारेपुर गांव के हेमंत विश्वकर्मा की घर से कुछ दूरी पर बाजार में फर्नीचर की दुकान है। आम दिनों की तरह बुधवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात में किसी समय शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई।
दुकान में रखे सभी सामान राख के ढेर में तब्दील हो गए। दुकान के पीछे की दीवार टूटकर गिर गई। छत में लगी कई पटिया भी टूटकर गिर गई। सुबह हेमंत विश्वकर्मा ने दुकान खोली तो भीतर का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। दुकान में रखी प्लाई, कीमती लकड़ियां, बेड, आलमारी आदि खाक हो चुके थे। छोटी आरा मशीन सहित अन्य उपकरण भी आग की जद में आकर कबाड़ में बदल चुके हैं। दुकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दी। मौके पर आई राजस्व कर्मियों की टीम ने क्षति का आंकलन किया।