जौनपुर : बंगालीपुर के जंगलों में लगी भीषण आग, सैकड़ों पेड़ जलकर राख
मछलीशहर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 कोतवाली क्षेत्र के बंगालीपुर गांव में सई नदी के किनारे जंगलों में शनिवार की दोपहर एकाएक आग लग जाने से सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए। जिसमें बबूल, शीशम, महुआ, बबुल, सेमर आदि के पेड़ थे। भयंकर आग देखकर गांव वाले जंगल की तरफ भागे और आग बुझाने में लग गए संयोग रहा कि बस्ती की तरफ आग फैलने से पहले ही गांव वालों ने अथक प्रयास करके आग पर काबू पा लिया।
इसके पूर्व मछलीशहर थाने से आए पुलिसकर्मियों ने भी काफी मदद की। बार-बार सूचना करने के बाद भी दमकल कर्मी मौके पर नहीं आ पाए। सकरा गांव निवासी चंदन नाविक ने बताया कि हर साल यहां पर इस महीने में आग लग जाती है आग लगने का कारण अभी तक अन सुलझी पहेली है।