जौनपुर : बदलापुर पुलिस ने किया बाइक चोरों का पर्दाफाश, एक कबाड़ी समेत दो गिरफ्तार
# कब्जे से चोरी की 06 बाइक, 09 बाइक की चेचिस, 02 का इंजन व अन्य पार्ट्स बरामद
बदलापुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों एंव वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम शाहपुर पीली नदी के समीप एक अभियुक्त को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में अपना नाम उपेन्द्र कुमार पुत्र रामकेवल निवासी ग्राम दुगौली खुर्द थाना बदलापुर बताया। कड़ाई से पूछताछ में बताया कि वह बाइक चोरी करके कबाड़ी महेन्द्र यादव पुत्र राजमणि निवासी सरायगुंजा थाना बदलापुर को देता है। कबाड़ी का काम करने वाला महेन्द्र विभिन्न क्षेत्रो से बाइक चोरी करवाता है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर बटाऊबीर स्थित कबाड़ी महेन्द्र यादव के गोदाम पर दबिश दिया गया जहां पर कबाड़ी महेंद्र को गिरफ्तार किया गया। गोदाम से भारी मात्रा मे चोरी के मोटरसायकिल के पार्ट्स, 02 मोटरसायकिल इंजन, 09 मोटरसायिकल चेचिस व 06 मोटरसायकिल बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
# बरामदगी
1- होरो होन्डा स्पलेन्डर मोटरसायकिल चेचिस नं0 02k2034761 2- टीबीएस स्टार सिटी मो0सा0 चेचिस न0 MD625MF14A3H34935 3- बजाज कावासाकी बाक्सर चेचिस नं0 BJB15752 4- हीरो सीडी डीलक्स चेचिस नं0 MBLHA112HA9D14814 5- सुपर स्पेलण्डर चेचिस न0 MBLJA05EME9E04165, 6- हीरो पैशन प्रो चेचिस नं0 MBLHAR181HHD22557 7- 02 इंजन नम्बर खुर्चा 8- 09 कटी हुई चेचिसे नंबर खुर्चा हुआ 9- 12 पहिया मय टायर मय रिम, 10- 06 रिम बिना टायर मो0सा0 व भारी मात्रा मे मोटरसायकिल के पार्ट्स