# हादसे के सबब बन सकते है पेड़ से गुजरे बेतरतीब तार
सिंगरामऊ। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 बिजली विभाग की लापरवाही सिंगरामऊ बाजार वालों पर भारी पड़ सकती है। क्षेत्र के बीच बाजार में हाई-वे पर खंभे के स्थान पर हरे पीपल के पेड़ों को बिजली का खम्भा बना दिया गया है। जो कि कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है।
प्रताप स्टूडियो के संचालक ने बताया कि कई वर्षों से इसी के सहारे बिजली चल रही है इस पर विभाग का ध्यान नहीं जाता है। अगर विभाग द्वारा हरे पेड़ के स्थान पर आरसीसी का पोल नहीं लगाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि इस जगह पोल लगवाने के लिए कई बार शिकायत किया गया, उसके बाद भी विभाग के अधिकारी नही सुन रहे। पेड़ के ठीक पीछे प्राथमिक विद्यालय हैं किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है परंतु विद्युत विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। कई बार सूचना दी गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।