जौनपुर : बीमारी से ग्रसित युवक की मौत, बच्चें हुए अनाथ
# पांच माह पूर्व पत्नी की ट्रेन की चपेट में आने से हो चुकी है मौत
जलालपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना क्षेत्र महिमापुर गांव निवासी एक 35 वर्षीय युवक की मंगलवार की रात्रि में रेलवे क्रासिंग लालपुर के पास मौत हो गई। युवक बीमारी से ग्रसित था। पूर्व में दो अलग अलग दुर्घटना में पैर व हाथ से विकलांग हो गया था। तभी से रेलवे क्रासिंग पर भीख मांगकर बच्चों की परवरिश कर रहा था।
निहाल गौतम 35 वर्ष निवासी महिमापुर पुत्र स्व. रामदुलार गौतम काफी दिनों से बीमार चल रहा था।जिसकी पत्नी पूनम गौतम की पांच माह पूर्व ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी थी। पत्नी की मौत के बाद तीन बच्चों रेखा 6वर्ष, पवन 5 वर्ष, करन 4 वर्ष इन तीनों मासूम बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी उसी के कंधो पर थी अब तीनों मासूम बच्चों की पालन पोषण कौन करेगा?