29.1 C
Delhi
Thursday, April 18, 2024

जौनपुर : “बैक आपके द्वार” के तहत बड़ौदा यूपी बैंक ने लगाया एक दिवसीय शिविर

जौनपुर : “बैक आपके द्वार” के तहत बड़ौदा यूपी बैंक ने लगाया एक दिवसीय शिविर

महराजगंज।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
              विकासखंड के चरियाही प्राईमरी पाठशाला द्वितीय पर बड़ौदा यूपी बैक गद्दोपुर “बैक आपके द्वार” के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। जिसमे चरियाही गॉव के दर्जन लोगो ने बैकिंग सेवा का लाभ उठाया।शिविर मे प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा व अटल पेंशन योजना के तहत 37 लोगो ने अपना नामांकन करवाया। शिविर मे किसान क्रेडिट कार्ड ऋण पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा  हुई।

मुख्य अतिथि के रूप मे जिला मुख्यालय से आये बड़ौदा यूपी बैंक के एरिया प्रबंधक रजनीश पाण्डेय ने बैक से जुड़े विभिन्न पहलुओ पर नियमानुसार जानकारी दी। गद्दोपुर के शाखा प्रबंधक गणेश चन्द्र मिश्र ने विस्तार मे बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड के बारे मे समझाया। शिविर मे गद्दोपुर सहायक मैनेजर मुन्नीलाल, सिंहावल के शाखा प्रबंधक विशाल अस्थाना, पूरालाल सहायक मैनेजर हिमांशू पाठक, चंदन यादव, रमेश गौतम, बीसी मतीन अहमद, विनय मिश्र, पंकज पांडे, संतोष पांडेय, सतीश सिंह राजू, अमरनाथ यादव, सुभाष चन्द यादव, अशोक कुमार, चन्द्रभान यादव आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान बृजलाल यादव ने की।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37021378
Total Visitors
392
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बीएसए के अनुमोदन पर प्रधानाध्यापक का निलंबन तय 

बीएसए के अनुमोदन पर प्रधानाध्यापक का निलंबन तय  सुइथाकला, जौनपुर।  तहलका 24x7               शिक्षा के क्षेत्र में...

More Articles Like This