जौनपुर : भीषण गर्मी में 24 घंटे ठप्प रही पेयजल आपूर्ति, मचा हाहाकार
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 नगर के बभनौटी वार्ड की जल निकासी का पाइप डालने के दौरान पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से नगर के पुराना बाजार, बभनौटी, बर्तला, बारा, चौहट्टा, कोहरौटी आदि वार्डो में बुधवार को पेयजल आपूर्ति ठप्प रहने भीषण गर्मी में हाहाकार मच गया।
मालूम हो की बभनौटी तथा बारा वार्ड की जल निकासी के लिए सड़क के किनारे पाइप डाले जा रहें है इसी दौरान नगर की पेयजल की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी। अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत की जा रही है वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर मोहल्लों में टैंकर से पानी की आपूर्ति की गई है।