जौनपुर : मतदान की स्याही दिखाएं, 10 फीसदी छूट पाएं
# मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए फैशन फ़र्स्ट की बेहतरीन पहल
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर की प्रतिष्ठित रेडीमेड की फर्म फैशन फ़र्स्ट ने प्रत्येक खरीद पर 10 फीसदी विशेष छूट देने की घोषणा की है उक्त योजना तीन दिन के लिए है।
नगर के रामलीला भवन चौराहा स्थित फैशन फ़र्स्ट के संचालक मनीष जी ने बताया कि सात मार्च को मतदान करने के उपरांत मतदान की स्याही दिखाने पर खरीदारी पर 10 फीसदी विशेष छूट दी जाएगी। उक्त योजना नौ मार्च तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए विधानसभा में शत प्रतिशत मतदान हो जिससे लोकतंत्र मजबूत हो, इसके लिए लोगों को सुविधा देने का फैसला लिया गया है।